रुदौली: हलीम नगर में 5 नीम के पेड़ काटकर ले जाने की जानकारी पर वनरक्षक ने रुदौली कोतवाली में 2 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
खबर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के हलीम नगर की है, जहां पर बीते हफ्ते पहले दोपहर में माली के साथ निकले वन विभाग के वनरक्षक अशोक कुमार वर्मा पुत्र त्रिभुवन नाथ को मुखविर ने सूचना दिया कि हलीम नगर में नीम का पेड़ काटा गया है, मौके पर वनकर्मियों ने देखा की पांच नीम के पेड़ काटकर मौके से समस्त लकड़ी गायब कर दिया गया था, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।