भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने आज 2014 में जप्त अमानक घी को सोमवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में नीलाम किया। एसीबी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 2014 में एसीबी जयपुर की टीम ने जंक्शन की एक फर्म से करीब 700 लीटर अमानक घी जप्त किया था और आज कोर्ट के आदेश पर जप्त घी को एक साबुन फैक्ट्री को 5100 रूपयों में नीलाम किया गया।