मेरठ: परीक्षितगढ़ में सूअर मत पालो वरना जान ले लेंगे, दबंगों की धमकी से परेशान दलित परिवार ने मकान पर लगाए 'पलायन' के पोस्टर
Meerut, Meerut | Nov 13, 2025 मेरठ। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एचीकला गांव में एक दलित परिवार को सूअर पालन करना भारी पड़ गया है। गांव के ही गुर्जर समाज के कुछ दबंग परिवार पर आरोप है कि वे सोनू वाल्मीकि पुत्र गोपी और उसकी पत्नी नेहा को लगातार धमकियां दे रहे हैं। सोनू का कहना है कि वह अपने घर के बाहर सूअर पालन करता है, जिसका गांव के देवेंद्र उर्फ सावन, ज्ञानेंद्र और जितेंद्र विरोध करते हैं।