भैंसाखाना: सूने घर में चोरी, चोर 4 लाख के जेवर और नकदी ले उड़े, पुलिस जांच में जुटी
शहर के भैंसाखाना मोहल्ले में नगर निगम कर्मचारी अमर कोरी के सूने घर में चोरी हो गई । अमर कोरी शाम को घर बंद कर पत्नी के साथ बाजार घूमने गया था । चोर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए । एक घंटे बाद वापस आने पर घटना की जानकारी लगी । बुधवार की रात 1130 बजे सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर चोर की तलाश में जुट गई है ।