लखीसराय: लखीसराय में उत्पाद थाना पुलिस ने चार जगहों से तीन शराब तस्करों और तीन शराबियों को किया गिरफ्तार
गुरुवार की अपराह्न 3:57 बजे उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के अनुसार जिले में 4 जगहों से 3 शराब तस्कर एवं 3 शराबी को गिरफ्तार किया गया. किऊल थाना क्षेत्र के खगौर, लखीसराय संतर मोहल्ला एवं बड़हिया स्टेशन के पास से शराब तस्कर सुमित कुमार, रामेश्वर मांझी एवं सरिता सोरेन को एवं बड़हिया से तीन शराबी को गिरफ्तार किया गया.