परसौनी (सीतामढ़ी): कानून के हाथ और पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर न्याय की जीत सुनिश्चित की है। परसौनी थाना कांड संख्या-210/25 मामले में पुलिस ने लापता/अपहृत युवती को सुरक्षित ढूंढ निकाला है। थाना स्तर पर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिसके बाद न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।