दनियावां: बीडीओ प्रियंका कुमारी ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण
Daniawan, Patna | Nov 20, 2025 दनियवां बीडीओ प्रियंका कुमारी ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण की है। इस दौरान वह शाहजहांपुर पंचायत में पहुंचकर निरीक्षण की है। ग्रामीण मनोहर प्रसाद ने गांव में डेंगू से कई लोगों को पीड़ित होने की बात बताया है। मुखिया प्रतिनिधि बिंदु प्रसाद ने बताया कि जल जमाव होने के कारण डेंगू का प्रकोप इलाके में बढ़ गया है। बीडीओ ने निदान निकालने का आश्वासन दी है।