तिजारा: उपखंड अधिकारी ने गहनकर गांव में जल भराव स्थिति का लिया जायजा
Tijara, Alwar | Jul 21, 2025 सोमवार को सायं 4 उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा गहणकर गांव में पहुंचे ।ग्रामीणों के द्वारा मिल रही शिकायत जल भराव को लेकर निरीक्षण किया। मौके पर सरपंच व विकास अधिकारी को बुलाकर समाधान करने के निर्देश दिए। इस संबंध में ग्रामीण ने उपखंड अधिकार को शिकायत की थी ग्रामीणों को जल भराव स्थिति से मिलेगा छुटकारा।