बहल: थाना बहल पुलिस ने जबरन वसूली व धमकी देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया
Bahal, Bhiwani | Sep 20, 2025 भिवानी पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बहल पुलिस ने जबरन वसूली व धमकी देने के मामले में एक सूदखोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना बहल क्षेत्र के विक्की निवासी बहल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करता है। उसने करीब 01 माह पूर्व अंकित निवासी सिरसी से ₹5,000/- ब्याज पर लिए थे।