खमनोर: खमनोर पुलिस और DST टीम की बड़ी कार्रवाई, बनास नदी से अवैध बजरी निकालते एक व्यक्ति को पकड़ा गया
खमनोर पुलिस और DST टीम की बड़ी कार्रवाई: बनास नदी से अवैध बजरी निकालते एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिला डीएसटी टीम और पुलिस थाना खमनोर के जाप्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और एक डम्पर को जब्त किया है, साथ ही एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस को मलीदा गांव के पास बनास नदी के पेटे में अवैध खनन की सूचना मिली थी।