विदिशा नगर: कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹180000 का मशरूखा जब्त
बुधवार शाम 5 बजे कोतवाली थाना टीआई आनंद राज ने थाना के अंतर्गत कर अलग-अलग स्थान मोहनगिरी,तिलक चौक,पटेल गार्डन और काछी मोहल्ला में हुई चोरियो का खुलासा कर दिया है। इस मामले मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमे जयंत लोधी,मजहर पठान और अजय मांझी को गिरफ्तार किया गया, उनके पास से चोरी की एक बाईक, सोने चांदी के जेवर सहित कुल 180000 का मसरूखा जब्त किया गया।