किशनगढ़: बांदर सिंदरी क्षेत्र के गांव नलू में 50 वर्षीय किसान का खेत में मिला शव, चारा लेने गया था किसान, पुलिस जुटी जांच में
खेत में चालान लेने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बंदर सिंदरी थाना पुलिस छुट्टी मामले की जांच में खेत में मिला था किसान का शव रविवार रात्रि 8:00बजे मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय किसान किशनलाल माली खेत में ज्वार का चारा एकत्रित करने गए थे लेकिन देर शाम तक नहीं लौटे परिजन जब खेत में पहुंचे तो अचेत अवस्था में किसान मिला चिकित्सकों ने मृत किया घोषित