लालकुऑ: एसओजी और लालकुआं की संयुक्त टीम ने 210 नशीले इंजेक्शन के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कोतवाली लालकुंआ व एसओजी टीम ने सुभाष नगर बैरियर के पास से निवासी हरिपुर पूर्णानन्द पो0 अर्जुनपुर और निवासी गोल्डन फर्नीचर चौधरी कालौनी 2 अभियुक्तों के कब्जे से 210 नशीले इंजेक्शन 105 Buprenorphine Injection और 105 AVIL Injection बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।