पवित्र नगरी अमरकंटक जहां प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु यहां के प्राकृतिक सौंदर्य तथा मां नर्मदा की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं । शुक्रवार सुबह 8:00 बजे यहां मौसम का तापमान 5 डिग्री पर पहुंचा और अमरकंटक के मैदान पर ओस की बूंदे जम गई। शाम होते ही यहां शीतलहर बढ़ जाती है और इसी कारण यहां सर्द मौसम में श्रद्धालु भी इसका मजा लेने पहुंच रहे हैं।