चुनार: जरगो बांध में सीपेज की सूचना पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, चुनार के एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
अहरौरा जरगो बांध में सीपेज की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलने पर चुनार एसडीएम, सिंचाई विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पहुंच गए। ग्रामीणों ने सीपेज को तत्काल बंद कराने की मांग किया। इस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बूझकर मामला शांत कराया और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।