गोलमुरी-सह-जुगसलाई: शास्त्री नगर में कैंप लगाकर मइयां सम्मान योजना के फॉर्म बांटे गए
कदमा के शास्त्री नगर में झामुमो नेताओं ने गुरुवार को एक कैंप लगाया। JNAC के अधिकारियों ने बताया कि इस कैंप में महिलाओं के बीच मइयां सम्मान योजना के फॉर्म बांटे गए। मइयां सम्मान योजना का फॉर्म लेने के लिए महिलाओं की भीड़ जुट गई। सभी ने फार्म लिया और फॉर्म भरकर जमा किया। यह सभी फॉर्म जमशेदपुर अनुसूचित क्षेत्र समिति में जमा किए जाएंगे।