आज़मनगर: आबादपुर पुलिस ने वाजिदपुर घाट पर नाव से लाई जा रही 30 लीटर अवैध शराब ज़ब्त की
आबादपुर थाना पुलिस ने वाजिदपुर घाट पर पश्चिम बंगाल से नाव के रास्ते ला रहे 30.050 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला सोमवार की रात ग्यारह बजे का हैं । पुलिस ने मंगलवार को शाम के साढ़े छह बजे इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।