नूह: गांव रेवासन में जमीनी विवाद में दो पक्षों की लड़ाई, वीडियो वायरल, 11 लोगों पर मामला दर्ज
गफूर निवासी रेवासन ने बताया कि उनकी गांव में एक साझेदारी की जमीन है। जिसमें गांव के रहने वाले मोईन व उसके परिवार का भी हिस्सा है। आरोपी कई बार उनके हिस्से वाली जमीन पर मकान बनाने का प्रयास कर चुके है। आरोप है कि 14 सितंबर को मोइन, कैफ, इस्से खां, साहिल, साद, समीर, राहुल, मुनफेद और हारिस सहित उनके हिस्से वाली जमीन में मकान निर्माण करने लगे।