नरसिंहगढ़: खानपुरा स्कूल में दिखा रसैल वाइपर सर्प, सर्प मित्र रामबाबाई दांगी ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
शासकीय हाई स्कूल खानपुरा में रसैल वाइपर सर्प देखा गया जिसका आबाद स्कूल में दहशत फैल गई और डर का माहौल पैदा हुआ ।जिसे सर्प मित्र रामबाबू दांगी ने पकड़कर जंगल में छोड़ा।उन्होंने शुक्रवार को शाम 5 बजे बताया कि उन्होंने जंगल में जीवो को छोड़ा हे कभी हत्या नहीं की ।कभी सांप जैसे जीव दिखे तो उन्हें बुलाकर पकड़वाए।