आठ माह की गर्भवती महिला को दहेज के लिए ससुराल से निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता बबली शुक्रवार दोपहर एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। बबली ने आरोप लगाया कि नवंबर 2024 में सरकारी सम्मेलन के माध्यम से हुई शादी के बाद पति और ससुराल पक्ष दो लाख रुपये की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करते रहे।