हर पर्वत शिखर पर लहराएगी धर्मध्वजा, अयोध्या से शुरू हुई अनोखी पहल
Sadar, Faizabad | Dec 3, 2025
अयोध्या। श्रीराम मंदिर पर 25 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा फहराई गई धर्मध्वजा अब भारत के पर्वतों पर भी लहराएगी। बुधवार शाम 4:00 बजे अयोध्या पहुंचे तीन सदस्यीय दल—पर्वतारोही नरेंद्र कुमार (हरियाणा), योग प्रशिक्षक कंचन (दिल्ली) और उद्यमी आशीष सहारण (अजमेर)—ने इस मुहिम की घोषणा की। दल ने कहा कि दिसंबर माह से अयोध्या से इस अभियान की शुरुआत होगी।