मैहर: नगर वासियों व नागौद थाना प्रभारी की सूझबूझ से चोरी के सामान के साथ 3 चोर गिरफ्तार
ज्ञात हो नागौद नगर में लगातार हो रही चोरियों की वजह से नगर वासियो के साथ पुलिस हलाकान थी।इस बीच नगर वासियो की सूझबूझ से थाना प्रभारी अशोक पांडेय की तत्परता से नागौद पुलिस ने 2 घरों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को नागौद पुलिस रविवार की रात्रि चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार।