खनियाधाना: खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने बारिश में छाता लेकर लगाई लंबी कतार
खनियाधाना में खाद किलास से परेशान किसानों ने रात्रि 12:00 बजे से ही लाइन लगना स्टार्ट कर दियाआज सुबह शोमाबार को 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार किसानों को खनियाधाना खाद गोदाम पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा गोदाम पर खाद कम है जनता ज्यादा है और व्यापारियों के पास गोदाम भरे पड़े हैं खाद के किसान खाद के लिए बड़ा मजबूर किसानों ने कहा हम खाद के लिए परेशान व