नरवल: महाराजपुर थानाक्षेत्र के हाथी गांव में एक घर में खेतों के रास्ते से दीवार में सेंधमारी कर लाखों का माल किया गया साफ
महाराजपुर थानाक्षेत्र के हाथी गांव में घर में खेतों के रास्ते से दीवार में सेंधमारी करते हुए चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए है। पीड़ित सूरज ने शुक्रवार 2 बजे बताया कि रात्रि में घर के पीछे की दीवार काट कर चोरी की गई है। दीवार काटने के बाद कमरे में रखे दो बक्सों के ताले तोड़कर बीस हजार की नगदी सहित करीब डेढ़ लाख की चोरी हुई है।