पेटरवार: लुगुबुरु: संताल समाज की सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक, बोले सीएम हेमंत सोरेन
बोकारो जिले के लुगुबुरु घांटाबाड़ी में संताल सरना धर्म महासम्मेलन के समापन पर बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ने संस्कृति और परंपरा को बचाने की राज्य वासियों से अपील किये है।समय लगभग साढ़े चार बजे उन्होंने लुगुबुरु घांटाबाड़ी की पर्वतीय इलाकों को सोशल साइट्स में शेयर भी किये है।