नागौर: नागौर में फसल खराबे से प्रभावित किसानों ने दीपावली से पहले मुआवजा देने की मांग की, सीएम को भेजा पत्र
Nagaur, Nagaur | Oct 8, 2025 नागौर जिले के किसानों को पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण फसलों को जो नुकसान पहुंचा है उसे लेकर भाजपा ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र भेजा है,जिसमें मांग की गई है कि किसानों को दीपावली से पहले मुआवजा मिल सके,इसके लिए सरकार प्रयास करें। बीजेपी के जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया ने बुधवार दोपहर 12:30 बजे बताया कि नागौर बीजेपी ने इस मामले में सीएम को पत्र भेजा है।