खैरलांजी: दीपावली पर्व पर बारिश की खलल, खैरलांजी प्रखंड में लोगों की मेहनत पर फिरा पानी
दीपावली के पर्व पर जहां लोग खुशियों और सजावट में जुटे थे, वहीं मौसम ने खेल बिगाड़ दिया। सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे अचानक हुई बारिश ने खैरलांजी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में लोगों की तैयारियों पर पानी फेर दिया। ग्रामीणों ने अपने घरों और आंगनों की सफाई कर गोबर से लीपाई-पोताई की थी, ताकि दीपावली की रात घर चमक उठे। लेकिन तेज बारिश से न केवल आंगनों में पानी भर गया