सूरतगढ़: युवती ने बलात्कार और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए सिटी पुलिस थाना में दर्ज कराया केस
सूरतगढ़ के शहर पुलिस थाना में एक युवती ने पंजाब के अबोहर क्षेत्र निवासी युवक के खिलाफ बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस से शनिवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि इसे लेकर वार्ड नंबर 37 निवासी एक युवती ने परिवाद दिया है। जिसमें उल्लेख किया है कि घग्गर नदी पुलिया के पास एक युवक ने उसके साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी दी।