नजीबाबाद: एसडीएम नजीबाबाद ने मंडावली पहुंचकर एस आई आर के तहत स्कूलों का किया निरीक्षण
आज दिनांक 28 नवंबर को 12:00 बजे के करीब मंडावली पहुंचकर एसडीएम नजीबाबाद द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें मीरमपुर बेगा, मोहनपुर, दहिरपुर, और मंडावली के विद्यालयों में पहुंचकर वहां पर कार्य कर रहे बीएलओ और अन्य स्टाफ को एस आई आर फॉर्म जल्द से जल्द भरवा कर जमा करने के निर्देश दिए ।