खाचरौद: पुलिस, पब्लिक व प्रेस वाले ट्राले से बाइक सवार बाल-बाल बचा
खाचरोद के पुराने बस स्टैंड पर एक युवक बाइक परिवार के साथ जा रहा था तभी लायंस क्लब की प्याऊ के सामने बाइक स्लीप हो गयी और गीरे ही थे की पिछे आ रहे ट्राले से अगले पहिए से टकरा गये, बाइक का नुकसान हुआ लेकिन बाईक सवारों को हल्की मामुली चोट आई। सबसे बड़ी बात यह दिखी की जो ट्राला है वह पुलिस के रंगों में पुलिस पब्लिक प्रेस लीखा हुआ था।