नमहोल: संगीरटी के पास नाली में गिरा ट्राला, हुआ काफी नुकसान
दाडलाघाट से कीरतपुर की ओर जा रहा एक ट्राला जब रविवार सुबह सगी रटी के पास पहुंचा तो ट्राले की अगली टायर रोड टूट गई। टायर रोड टूटने से ट्राला नाली में जा घुसा। इस हादसे में किसी को भी कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन गाड़ी का काफी नुकसान हो गया है।