देवसर: ग्राम असनी में भालू ने महिला पर किया हमला, महिला गंभीर रूप से घायल
ग्राम असनी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जहां आज सुबह लगभग 6:00 बजे एक भालू ने महिला के ऊपर प्राण घात हमला कर दिया । बताया जा रहा है कि महिला सुबह उठकर घर से बाहर सो के लिए जा रही थी तभी अचानक जंगली भालू ने उसे पर हमला कर दिया भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला की पहचान मीरा विश्वकर्मपति रामदेव विश्वकर्मा के रूप में की गई है