बक्सर: रोटरी बक्सर ने आचार्य नरेंद्र देव स्कूल में विद्युत वायरिंग का कार्य कराया
Buxar, Buxar | Nov 30, 2025 समाज सेवा को समर्पित संस्था रोटरी बक्सर ने आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रविवार को 12:30 बजे अपराह्न में सराहनीय कदम उठाया है। रोटरी बक्सर ने विद्यालय की बिजली मरम्मत एवं विस्तारित वायरिंग कार्य को पूरा कराया, जिससे छात्रों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की बाधा न हो।