कोंडागांव जिले के ग्राम खंडसरा निवासी 35 वर्षीय विवाहिता मूंगाय बाई दुग्गा पति सोपसिंग ने घर में रखे हुए कीटनाशक सेवन कर लिया।जिसे परिजनों के द्वारा शनिवार की शाम उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल में लाया गया।उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनो की रिपोर्ट पर फरसगांव थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर रविवार को मृतिका के शव का पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सुपुर्द किया है ।