मिहींपुरवा: मिहींपुरवा भारत-नेपाल सीमा पर SSB और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 12 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार
मिहींपुरवा भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में 12 ग्राम स्मैक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के प्रयासों का हिस्सा है। 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। अभियुक्त की पहचान बल बहादुरसरकी के रूप में हुई।