नरवर: पुलिस और BJP विधायक के भाई के बीच धक्कामुक्की, कॉन्स्टेबल बोला- वर्दी उतारूं क्या, फांसी लगा देना
नरवर में पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक रोक ली तो विधायक के भाई ने बीच सड़क ही धमकी दे डाली। कहा- अब तू ही मेरी बाइक घर तक छोड़कर आएगा। इस पर पुलिसकर्मी भी भड़क गया। उसने कहा-वर्दी भी उतरवा दो तो बाइक घर लेकर नहीं आऊंगा। करैरा से बीजेपी विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद्र और पुलिसकर्मियों के बीच रोड पर ही करीब 10 मिनट तक गरमा-गरम बहस होती रही। फिर धक्क