नगर: श्री रामलीला कला मंडल द्वारा कस्बे के मुख्य बाजार में भव्य रूप से निकली राम बारात
नगर कस्बे के कुंडा मंदिर पर आयोजित रामलीला कार्यक्रम के दौरान आज श्री रामलीला कला मंडल सदस्यों ने कस्बे के मुख्य बाजार में भव्य रूप से ढोल बाजो के साथ राम बारात निकाली। कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्मानंद दाढ़ी वाले ने बताया कि रामलीला के चौथे दिन आज राम बारात का आयोजन किया गया ।कस्बे में जगह-जगह राम बारात का स्थानीय लोगों ने स्वागत सम्मान किया।