#apna gohad 1000 ka arthdand and 1 saal ka karavas sunaya
Gohad, Bhind | Feb 24, 2024 गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिंड ग्वालियर रोड पर बिरखड़ी पेट्रोल पंप के पास 24 मई 18 को अवैध कट्टा एवं राउंड के साथ पकड़े गए आरोपी शिवम तिवारी निवासी रामनगर को गोहद न्यायालय ने सुनवाई उपरांत एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई एवं ₹1000 के अर्थ दंड से दंडित किया है। उक्त प्रकरण में सहायक मीडिया सेल प्रभारी शैलेंद्र कुमार शर्मा द्वारा पैरवी की गई।