https://t.me/+HCaRQwpUYvk1ZDVl
Desri, Vaishali | May 13, 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देसरी प्रखंड के जफराबाद स्थिति SPS कॉलेज मैदान में लोक जनसक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी चिराग पासवान के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगो ने चिराग पासवान के पक्ष में मतदान करने की अपील किया ।