मंडोला के पास रोड से उतरी बस ।। 4 लोग हुऐ घायल।।
Baran, Baran | Apr 16, 2024 बारां के समीपवर्ती मंडोला गांव में सोमवार रात एक ट्रैक्टर के ओवरटेक करने से सवारियों से भरी निजी बस का संतुलन बिगडऩे से बस रोड से नीचे उतरकर तिरछी होकर रह गई। बस पलटने से बचने के कारण गंभीर हादसा टल गया। बस में करीब 25 लोग सवार थे। बस में सवार 3-4 लोगों के मामूली चोट लगी है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रामविलास मौके पर पहुंचें।