बारां के समीपवर्ती मंडोला गांव में सोमवार रात एक ट्रैक्टर के ओवरटेक करने से सवारियों से भरी निजी बस का संतुलन बिगडऩे से बस रोड से नीचे उतरकर तिरछी होकर रह गई। बस पलटने से बचने के कारण गंभीर हादसा टल गया। बस में करीब 25 लोग सवार थे। बस में सवार 3-4 लोगों के मामूली चोट लगी है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रामविलास मौके पर पहुंचें।