Aurangabad Bihar # Aurangabad Bihar India
रफीगंज थाना क्षेत्र के भदवा हाई स्कूल के समीप दुल्हन की गाड़ी जाते देख कुछ मनचले युवकों ने शराब के नशे में अपनी चार पहिया वाहन में सवार होकर ओवरटेक कर गाड़ी को रोका और दुल्हन को गाड़ी से नीचे खींच छेड़खानी करने का प्रयास करने लगा तो पति एवं ड्राईवर ने विरोध किया तो पति एवं ड्राइवर को मारपीट करने लगा।