
30 अगस्त 2023, बुधवार को #महादेव_घाट_रायपुर में संध्या 05 बजे से की जाएगी #खारुन_गंगा_महाआरती। गत 8 महीनों से लगातार करणी सेना एवं माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति द्वारा बनारस की तर्ज पर प्रत्येक महीने ये आरती की जा रही है
Raipur, Raipur | Aug 29, 2023

दिनांक 5 मई 2023, शुक्रवार बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर #महादेव_घाट_रायपुर में करणी_सेना परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक #पूर्णिमा को होने वाली #महाआरती की श्रृंखला में 6 वीं बार #खारुन_गंगा_महाआरती संपन्न हुई।
Raipur, Raipur | May 6, 2023

#दूधाधारी_मठ_रायपुर में प्रभु श्रीराम जानकी के दर्शन किये साथ ही मठ के महंत, गौसेवा आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष, (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) आदरणीय श्री #राम_सुंदर_दास_जी से भेंट कर उन्हें #खारुन_गंगा_महाआरती में पधारने हेतु आमंत्रित किया।
Raipur, Raipur | May 4, 2023