बांका: पुनसिया बस्ती गांव में नाला बना जी का जंजाल, गंदगी व बदबू में जीने को मजबूर हो रहे लोग
Banka, Banka | May 10, 2024 रजौन: प्रखंड अंतर्गत पुनसिया बस्ती गांव में कई तरह की समस्याएं हैं. गांव के मुहाने पर ही सफाई और नालियों की समस्या के कारण लोग नारकीय ¨जदगी जीने को मजबूर हैं. नालियों का बहता पानी और कूड़े का ढेर ही इस गांव की पहचान बन चुका है. नालियों के पानी की निकासी न होने के कारण सभी घरों से निकलने वाला पानी एक बड़े स्थान पर जमा होकर तालाब की शक्ल ले चुका है.