चचेरे भाई को मारी गोली, फिर कुल्हाड़ी से किया वार, बचाने आए दूसरे भाई पर भी किया फायर
मालथौन थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शुभम दांगी (28) निवासी नीमखेड़ा के रूप में हुई है। वारदात मंगलवार (14 अक्टूबर) देर रात की बताई गई है। यह सनसनी खेस ममाला नीमखेड़ा ग्राम का है ।