बिंदकी: बिंदकी कस्बे के महरहा रोड में अबोध लोक परिष्करण संस्थान द्वारा साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया, कवियों ने पढ़ी रचनाएं
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के महरहा रोड जगदीश धाम स्थित शौर्य किड्स प्ले स्कूल में रविवार की दोपहर 12 बजे से अबोध लोक परिष्करण संस्थान द्वारा एक साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आए हुए कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़कर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक गौरव सिंह अबोध ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नवांकुर कवियों को सार्थक मंच प्रदान करना है।