अतरौली: कस्बा छर्रा में ढकेल से केला उठाकर खाया, ढलके संचालक ने नशे में धुत व्यक्ति की जमकर की कुटाई
कस्बा छर्रा में ढकेल से केला उठाकर खाया ढलके संचालक ने नशे में धुत व्यक्ती की जमकर की कुटाई बता दे कि जनपद अलीगढ़ के थाना छपरा क्षेत्र के कस्बे के अतरौली रोड का पूरा मामला बताया जा रहा है जहां नसीब में धूप एक व्यक्ति के द्वारा धकेल से एक कला उठाकर खा लिया गया जिसके बाद धकेल संचालक के द्वारा पैसे मांगे गए पैसे ना देने पर जमकर मारपीट कर दी