नोआमुंडी: नोवामुंडी ओवरब्रिज अंधेरे में डूबा, ग्रामीणों की गुहार पर विधायक सोनाराम सिंकु ने रोशनी का दिलाया भरोसा
अंधेरे में डूबा नोवामुंडी ओवरब्रिज! ग्रामीणों की गुहार पर विधायक सोनाराम सिंकु ने दिलाया रोशनी बहाली का भरोसा , : नोवामुंडी का ओवरब्रिज इन दिनों घोर अंधकार में डूबा हुआ है। रात होते ही पुल पर गुजरना स्थानीय लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है। 23 नवंबर रविवार को 12 बजे बड़ाजामदा की ओर जाते समय जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नोवामुंडी बाजार में रुके। इसी दौर