चाचौड़ा: NH 46 पर बंधन होटल के पास अदरक से भरे ट्रक ने खाली ट्रक को टक्कर मारी, ट्रक खंती में गिरा, चालक बाल-बाल बचा
Chachaura, Guna | Sep 24, 2025 चाचौड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 46 पर बंधन होटल के पास दो ट्रको की टक्कर हो गई। 24 सितंबर को सामने आई जानकारी में घटना 23, 24 सितंबर देर रात की बताई गई है। महाराष्ट्र से यूपी की ओर जा रहे अदरक से भरे ट्रक ने पीछे से खाली ट्रक में टक्कर मार दी, खाली ट्रक खंती में जा गिरा। दोनों ट्रक पलट गए। दोनों ट्रैकों के चालक परिचालक सुरक्षित है। ट्रैफिक बाधित हुआ।