वैर: भौडागाव में किसानों के खेत में भरा पानी, फसल काटने में आ रही है समस्या
Weir, Bharatpur | Sep 15, 2025 सोमवार शाम 6:00 किसान अजब सिंह ने बताया कि भौड़ा गांव में अनेकों किसानों के खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है । पानी की निकासी की सुविधा नहीं है जिसके चलते खेतों में बाजरे की फसल पकी हुई खड़ी है। जिसे काटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी खेतों में भर जाने से किसानों की फैसले पहले ही चौपट हो गई है।