गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सिधाबरा पंचायत के बेंदी गांव में आज गुरुवार को JLKM नेत्री पूजा महतो ने एक नए विद्युत ट्रांसफार्मर की उद्घाटन की है।समय लगभग दो बजे पूजा महतो ने कहा कि आज बेंदी गांव में नया विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया गया। लंबे समय से आ रही बिजली की समस्या का अब समाधान होगा और गांव रोशन होगा।